Ravi dahiya-Silver medal in wrestling
इससे पहले दहिया ने तकनीकी दक्षता के आधार पर दोनों मैच जीते थे।semi final मैच में एक समय दहिया अपने प्रतिद्वंदी पिछड़ रहे थे परन्तु भारतीय ने सेमीफाइनल में डबल वर्ल्ड मेडलिस्ट कजाख नूरिस्लाम सनायेव को ‘डबल लेग ‘ एवं मजबूत पकड़ से पिन डाउन हराकर सनसनीखेज वापसी की।पकड़ ऐसी थी की कजाख खिलड़ी ने दाँतो से भी न छुड़ा सका
वही बात की जाय अन्य Indian wrestler की तो –
Deepak Punia –
विश्व के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया ने 86 किग्रा में पहले दो मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व विश्व चैंपियन डेविड टेलर से 10-0 से हार का सामना करना पड़ा ।
कांस्य पदक प्रतियोगिता में उनका सामना अली शबानाउ या माइल्स अमीन से होगा। जिसे 4:30 PM पर sony
ten 3 पर देखा जा सकता है
;Anshu malik -:
57 किग्रा भारवर्ग में भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। अब उनके लिए खुशी खबर आई है कि वह रेपेचेज में खेलने उतरेंगी और जहां भारत की झोली में बॉन्ज मेडल डालने का मौका होगा।
Bajrang Punia Match-:
बजरंग पुनिया के मैच इवेंट की अब तक update नहीं है जैसे ही कोई खबर मिलेगी हम अपडेट करेंगे
Vinesh Phogat -:
TODAY MATCH -vinesh phogat ने अपना पहला मैच शानदार तरीके स्वागत जीतते हुए दूसरे मैच मे उन्हें हार का सामना करना पड़ा |