Virat Kohli news :टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद रवि शास्त्री ने कहा था कि Virat Kohli बाद में वनडे और टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं।
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली ने टेस्ट टीम के कप्तान का पद छोड़ दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के ठीक एक दिन बाद यह घोषणा की। यह घोषणा सभी के लिए एक आश्चर्य की बात है क्योंकि वह अब किसी भी प्रारूप में टीम के शीर्ष पर नहीं हैं।
आइए एक कप्तान के रूप में उनके टेस्ट करियर की कुछ झलकियाँ देखें।
सर्वाधिक टेस्ट मैच जीते
विराट सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 65 मैचों में कप्तानी की है और 38 मैच जीते हैं।
भारतीय क्रिकेट के केवल दो कप्तान ऐसे हैं जिनका जीत प्रतिशत उनसे बेहतर है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी एक से अधिक बार टीम की कप्तानी नहीं की है। विराट के बाद धोनी भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 60 में से 27 मैच जीते हैं।
टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान (Virat kohli as captain)
कप्तान मैच जीते हारे ड्रॉ जीत%
विराट कोहली 68 40 17 11 58.46
महेन्द्र सिंह धोनी 60 27 18 15 45
सौरव गांगुली 49 21 13 15 42.85
Virat kohli भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं। उन्होंने 95 मैचों में कप्तानी करते हुए 70.43 मैच जीते और टीम इंडिया ने 65 मैच जीते हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन, श्रीनाथ और धोनी सभी ने उनसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है।
तीनों कप्तानों का जीत प्रतिशत 59 और 53 के बीच है, लेकिन विराट कम से कम 10 प्रतिशत आगे हैं। अगर हम 10 या इससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वालों की गिनती करें तो विराट से आगे सिर्फ रोहित ही हैं, जिन्होंने अपने दस में से आठ मैच जीते हैं.
वनडे में भारत के सबसे सफल कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी 200 110 74 59.52 अजहरुद्दीन 174 90 76 54.16 सौरव गांगुली 146 76 65 53.90 विराट कोहली 95 65 27 70.43 राहुल द्रविड़ 79 42 33 56
धोनी के उलट विराट ने सही मायने में टी20 में भारत की कप्तानी की है और उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. धोनी ने 72 में से 41 मैच जीते हैं, जबकि विराट ने 50 में से 30 मैच जीते हैं।
रोहित ने सिर्फ 21 मैचों में भारत की कप्तानी की है और 17 मैच जीते हैं। रोहित के अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने तीन टी20 से ज्यादा मैचों में भारत की कप्तानी नहीं की है।
कप्तान मैच जीते हारे जीत% महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28 59.28 विराट कोहली 50 30 16 64.28 रोहित शर्मा 21 17 4 80.95
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, केवल एक रन बना था, और टीम हार गई थी। विराट का अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2019 एक दिवसीय विश्व कप था।
जैसा कि टेस्ट मैच में भारत खिताब का दावेदार था, लेकिन सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने मात दी थी। यहां विराट ने अपने बल्ले से 5 रन बनाए। छह में से पांच सीरीज जीतकर Virat Kohli टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ले गए, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। यहां विराट ने 44 और 13 रन बनाए। इस टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम को सेमीफाइनल तक ले जाने में भी नाकाम रहे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अहम मैच में कप्तान ने सिर्फ नौ रन बनाए। इसी वजह से उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं. for more click here