Kabul Airport – Baron hotel और Abbey gate सीरियल बम धमाको मे 60 से ज्यादा लोगो की मौत सैकड़ो से ज्यादा घायल ISIS ने ली जिम्मेदारी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में हुए सीरियल बम धमाकों में अल-जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसारअब तक 60 लोगों की मौत की सूचना दी गयी है , वही हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। इस हमले से पहले ISIS के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। तालिबान की रिपोर्ट है कि हमले में बच्चों सहित अब तक 60 लोग मारे गए, वही तालिबान का दावा है यह एक आत्मघाती हमला।
15 अगस्त को तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के बाद से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और हजारों लोग हवाई अड्डे पर जमा हो गए हैं। अमेरिका और भारत जैसे अधिकतर देश अपने नागरिको को बाहर निकलने के लिए लगे हुए है
Baron hotel और Abbey gate को किया टारगेट
जंहा पहला हमला एयरपोर्ट के अब्बे गेट(ABBEY GATE) पर हुआ है तो दूसरा धमाका बरून होटल(Barone Hotel) के पास हुआ है। यह वही होटल है जंहा ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। यह हमला कुछ ही मिनटो के अंतराल पर हुआ, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को खतरे के कारण काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास यात्रा करने से बचने के लिए चेतावनी जारी की थी ।
वही ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के लोगों ने भी ISIS के हमले को लेकर जताई थी आशंका
हवाई अड्डे के फाटकों के बाहर सुरक्षा खतरों के को देखते हुए एकत्रित न होने की सलाह दी थी । दूतावास ने काबुल हवाई अड्डे के ‘एबी गेट’, ‘ईस्ट गेट’ या ‘नॉर्थ गेट’ को अमेरिकी नागरिकों को तुरंत छोड़ देने की सलाह दी थी ।
अफगानिस्तानी राष्ट्रपति देश छोडकर भागे और उनके भाई तालिबानियों से जा मिला
Belt and Road Initiative (बेल्ट रोड इनिशिएटिव) China की मंशा और India in hindi -The praman