Born 8 August 1994 (age 26) East, Manipur, India
Height 1.50 m (4 ft 11 in)
Weight –49 kg (108 lb)
Country- India
Sport- Weightlifting
Event(s) 49 kg
इतिहास में पहली बार यह हुआ की ओलम्पिक के पहले ही दिन भारत कोई पदक जीता है भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है, जो टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई है।
To see video click here –
उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क वर्ग में 115 किग्रा भार उठाया, कुल 202 किग्रा।
भारोत्तोलन में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कर्णम मल्लेश्वरी ने वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक में भारत का पहला कांस्य पदक जीता था। उस वर्ष कर्णम ने कुल 240 किग्रा भार उठाया था। फिर उसने स्नैच में 110 किलो और क्लीन एंड जर्क में 130 किलो वजन उठाकर मेडल हासिल किया।