BY GETTY IMAGES |
पिछले साल बिहार के कुछ जिलों में बाढ़ की तबाही ने जंहा कुछ गाँवों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, जिसमे नितीश सरकार को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा परन्तु बिहार में तटीय इलाको में बहुत अधिक सुधार देखने को नहीं मिला और सरकार मूक सांधे हुए बैठी है जंहा इस साल अब तक बाढ़ के द्वारा 50 हजार से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुयी है, वही दरभंगा के कुठिया में बांध टूटने से निकटतम बस स्टैंड, हवाई अड्डे और ट्रेनों पर संकट देखने को मिल रहा है।
बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके है, जिसमे सीतामढ़ी,शिवहर ,सुपौल ,किशनगंज,चम्पारण ,खगड़िया,सारण ,समस्तीपुर शिवान,मधुबनी, मधेपुरा,दरभंगा, मुज्जफरपुर, गोपालगंज ,पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण आदि है।
BY GETTY IMAGES |
दरभंगा मुजज्फरपुर पश्चिम चम्पारण , शिवांग में बाढ़ से लोगो की काफी मौते हुयी है। कुल राज्यों में मौतों की संख्या 19 के पार पहुंच चुकी है और लोगो को काफी जान-माल का नुकसान झेलना पढ़ रहा है| हालाँकि SDRF और NDRF ३३ टीम बचाव कार्य में जुड़ती हुयी है
१- सैलाब में दुल्हन को विदा करके ले जा रहा दूल्हा
२-नदी में तेज भाव के कारण नाव पलटने से अंतिम संस्कार में भाग लेने गए तीन लोगो की मौत हो गयी