प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘राधेश्याम’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है।
फिल्म ‘आशिकी आ गई…’ का पहला गाना बुधवार को रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अरिजीत सिंह की आवाज में इस रोमांटिक गाने को सुनकर फैन्स एक बार फिर से मदहोश हो रहे हैं
Lyrics—–
घर से चले थे तो ये बात हो गयी
हम्म…
घर से चले थे तो ये बात हो गयी
न जाने क्यूँ उनसे मुलाकात हो गयी
नज़रें ऐसे वो टकरा गयी
के हमें आशिकी आ गयी
आ गयी…
के हमें आशिकी आ गयी
हो हो हो हो…
बड़ी दीवानी सी रात थी
हुई घनी बरसात थी
हवाओं से उलझी वो झुल्फें
उन्होंने थाम जो ली
तो जुल्फें ऐसे वो बिखरा गयी
के हमें आशिकी आ गयी
आ गयी…
के हमें आशिकी आ गयी
यार की दिकसी भा गयी
भा गयी…
के हमें आशिकी आ गयी
हो हो हो हो…
इश्क है सूफी मेरा
इश्क मुक्कमल
ताके सनम को ये आँखें हर पल
यार मिला है क्या करार मिला है
तेरा प्यार मिला तो
हर मुश्किल हुई हल
के हमें आशिकी आ गयी
Song Title – Aashiqui Aa Gayi
Album -Radhe Shyam
Singer -Arijit Singh
Lyrics -Mithoon
Music- Mithoon
Music Label T-Series